> [NEW UPDATE] Photomath expert registration - हिंदी भी है

Translate

[NEW UPDATE] Photomath expert registration

WHAT IS PHOTOMATH

PHOTOMATH TEST

नमस्कार दोस्तों 

आ चुके हैं एक और धमाकेदार पोस्ट को लेकर और इसका नाम Photomath हैं। क्या आप भी घर बैठे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, Photomath क्या है? और photomath में मैथ एक्सपर्ट बनकर आप भी सप्ताह का 200$ से 300$ कैसे कमा सकतें हैं ?

 

how to become a photomath expert




Photomath एक तरह का App है जिसमे Maths के किसी भी Question का Answer आसानी से मिल जाता है।और ये सब Process करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से Photomath का App Install करना होगा एवं उसके बाद आपको जिस Question का Answer चाहिए उस Question को App की सहायता से स्कैन करना होगा एवं स्कैन करते ही आपको उस Question का आंसर मिल जाएगा। 


अब हम बात करते हैं कि आप इसमें सप्ताह का 200 से 300$ कैसे कमा सकते हैं ?

देखिये दोस्तों पैसा कमाना इसमें इतना आसान भी नहीं है, जितना कि आप सोच रहें हैं लेकिन यदि आप थोड़ी मेहनत करेंगे आप जरूर कमा सकते हैं। 


Photomath के अंदर Maths को 5 भागों (Subjectwise) में बाँट दिया गया है जिसमे से आप अपनी स्वेक्षानुसार किसी भी Subject को चुनकर उसका Test Pass करके आप आसानी से एक Photomath Expert बन सकते हैं। Photomath में किसी एक Subject में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको 5 test से गुजरना पड़ेगा और ये test एक के बाद एक देने होंगे मतलब एक test को जब आप pass कर लेंगे तभी आपको दूसरा test देने मिलेगा। जब आप ये पाँचो test अच्छी तरह से पास कर लेंगे तब जाकर आप एक सही मायने में फोटोमैथ एक्सपर्ट बन जायेंगे।  


तो आइये जाने वो कौन से 5 test हैं?


यह भी पढ़ें

Chegg india basic maths sample questions


1.English proficiency test : Exam के पहले चरण में सबसे पहले आपको इंग्लिश का basic test पास करना होगा। इस टेस्ट में english grammar,fill in the blank,MCQ etc. रहते हैं, और इसमें total 12 से 18 question पूँछे जाते हैं,और Minimum आपको 8 से ज्यादा question सही करने होते हैं। अगर आप इस टेस्ट में fail हो जाते हैं तो डरने की कोई बात नहीं है आप इस टेस्ट को 5 बार दे सकते हैं। जैसे कि पहले टेस्ट में fail होने के बाद आपको 4 बार और मौका मिलेगा इसी टेस्ट को देने के लिये।


2.Qualifications (Solving skill tests) : ये वाला टेस्ट,पहले टेस्ट को पास करने के बाद ही खुलता है यदि आप सोच रहें है की पहले ये टेस्ट दे दिया जाए फिर दूसरा ततो यह नहीं हो सकता।  इसमें आप maths के जिस Subject को चुने होंगें उसी से related, questions पूँछे जाते हैं। उदहारण के लिए यदि आप Algebra subject  चुने हैं तो आपको इससे जुड़े ही  जुड़े ही  Question आएंगे और ये भी 18 के लगभग आते हैं। इस टेस्ट को भी पास करने के लिए  8 या उससे ज्यादा questions सही करने होंगे। पहले टेस्ट की तरह ही अगर आप टेस्ट में फ़ैल हो जाते हैं तो इस टेस्ट को भी पास करने के लिए  6 मौके मिलेंगे।

how many times can i give an exam


3.Teaching Skill test: यह टेस्ट एक प्रकार से subjective होता है। इसमें आपको questions solve करके देने होते हैं। जैसे ही आप दूसरे वाले टेस्ट को पास करेंगे तो आपकी registered mail में question का एक pdf, Photomath की तरफ से आ जायेगा जिसमे questions लिखे होंगे और उनको अच्छी तरह से solve करके उनको mail करना होता है। एक या दो दिन में photomath उन answers को चेक करके एक कन्फर्मेशन मेल भेजता है की आप इस टेस्ट को पास कर लिये हैं और अब आप दूसरा टेस्ट(Training exams) दे सकते हैं। हर टेस्ट की तरह ही इस टेस्ट को भी 3 बार दे सकते हैं।

4.Training exams: जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है यह टेस्ट एक तरह की training है। इसमें photomath के द्वारा एक विशेष तरह की training करवाई जाती है,और आपको ऐसा काबिल बनाया जाता है की आप जिस प्लेटफार्म से जुड़ने वाले हैं तो उससे रिलेटेड photomath की सभी terms & conditions, guidelines से वाकिफ हो एवं आपको photomath के अंदर answer करते समय किसी भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसलिए यह टेस्ट सबसे मत्वपूर्ण टेस्ट होता है। इसमें हर ट्रेनिंग को वीडियो लेक्चर के द्वारा अच्छी तरह से समझाया जाता है और फिर उसी से सम्बन्धित टेस्ट लिया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान आपको Latex, GeoGebra आदि ,ये सब अच्छी तरह से सिखाया जाता है। इस टेस्ट में आपको यह भी सिखाया जाता है कि आपको answer कैसे देने हैं? किसी mathematical expression को LateX की सहायता से कैसे लिखना है एवं Geogebra का उपयोग करते हुये किसी figure को कैसे ड्रा करना है। अगर आप ट्रेनिंग के दौरान किसी टेस्ट फ़ैल हो जाते है तो इसमें भी आपको 3 बार मौका मिलता है इसी training को पास करने के लिए।

5.Final test: यह टेस्ट Photomath Expert बनने का आखिरी चरण है, लेकिन इस टेस्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह है की इसमें आपको answer, Photomath के platform में ही करने होते हैं। इसमें न कोई MCQ और न ही fill in the blank होता है। यह एक systematic test होता है इसमें आपको LateX का use करके answer करने होते हैं। इसलिए ये सब करने के लिए आपको पहले ही ट्रेनिंग के दौरान ही सिखा दिया जाता है। इस टेस्ट में टोटल 10 questions होते हैं और इन 10 question को solve करने के लिए आपको 6 month का समय दिया जाता है। हाँ 6 month आप सही पढ़ रहे हैं और ये लिखा भी बिलकुल सही है। यहाँ पर इतना टाइम इसलिए दिया जाता क्योंकि जिस टेस्ट को आप देने जा रहे हैं तो क्या आपने,सही तरह से answer करने कि process को अच्छी तरह से समझ लिया है ?क्या आपने,अपने आपको उस लायक बना लिया है कि answer को कैसे लिखें? क्योकि इस टेस्ट में question कितना कठिन है यह matter नहीं करता है इसमें आपने कितना to the point answer किया है आपकी approach क्या है किसी question को solve करने के लिए एवं आप photomath के द्वारा बताई गयी answering guidelines को कितना पालन कर रहे हैं matter करता है।

Conclusion

इस तरह यदि आप इन सभी टेस्ट को अच्छी तरह से पास कर लेते हैं तो आप एक अच्छे photomath expert बन जाएँगे।
और आपकी earning भी शुरु हो जायेगी।

तो चलिए दोस्तों आज के लिए इतना ही, अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने friends के साथ जरूर share करियेगा एवं आपको Photomath के किसी भी टेस्ट में परेशानी जाती है तो आप नीचे comment कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

यहाँ पर आप किसी भी जानकारी के लिए Comment कर सकते हैं।

Blogger द्वारा संचालित.