PayPal Cashback Voucher se shopping kaise kre
नमस्कार दोस्तों
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है "PayPal Cashback Voucher se shopping kaise kre". PayPal का नाम आपने सुना ही होगा, यह एक American कम्पनी है जो कि पूरे विश्व (World) में Online payment system को Operate करती है और साथ में Online पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी देती है |
PayPal Cashback Voucher है क्या ?
यह एक तरीके कि Money ही होता है लेकिन इसको आप cash के रूप में नहीं निकाल सकते,और न ही बैंक में transfer कर सकते है| इसका उपयोग केवल किसी सामान को Online खरीदने, शॉपिंग करने या फिर Gift कार्ड खरीदने के लिए कर सकते हैं|
दोस्तों आप सब तो जानते ही होंगे की Indian Currency वाले PayPal के Voucher से शॉपिंग कैसे करते हैं | लेकिन मैं यहां आज Dollar Currency वाले PayPal Cashback Voucher से Shopping करना सिखाऊंगा | दोस्तों मैंने खुद इस तरह के Voucher से Shopping की है।
तो चलिए अब देखते है की इसका उपयोग कैसे करें।
- Voucher से shopping करने से पहले कुछ जरूरी बाते जो कि ध्यान में रखना है :-
- Voucher में यह देखे की आपका Voucher किस Currency का है मतलब Indian Currency में है या Dollar (यहां पर आज मैं उसी के बारे में बताने जा रहा हूँ ) में है|
- Voucher को Use करने से पहले उसकी अच्छी तरह से terms and conditions को पढ़ लें |
- Voucher कि Expiry Date देख लें,कहीं आपका Voucher Expiry तो नहीं हो गया |
- Voucher को Use करने के लिए हमें Minimum कितने Rs का सामान खरीदना पड़ेगा |
- Voucher का Use किस Merchant में Accept हो जायेगा,मतलब कि कौन सी Site इस Voucher को Accept कर लेगी |
यहाँ पर मै Gearbest से Shopping करना बताऊँगा क्योकि ये PayPal को आसानी से accept कर लेती है |
(3) Buy Now पर क्लिक करते ही एक PayPal का Page खुल जायेगा जहॉ पर लिखा होगा Pay with PayPal और वहां पर आपको अपनी Email id से Login हो जाना है|
(4) PayPal में Login होने के बाद आपको Credit या Debit Card add करने का Option आएगा जहां पर आप अपना Card Number डाल कर आसानी से add कर सकते हैं| अब आप पूछेंगे कि ये card क्यों add करना पड़ रहा है जबकि अपने पास तो PayPal का Voucher है, क्योंकि अगर हमारे पास 50$ का Voucher है तो जरूरी नहीं है कि जिस साइट से आप सामान खरीद रहे हों वहां पर उसकी Price 50$ ही हो, क्योकि यह 50 $ से कम या 50$ से ज्यादा भी हो सकती है अगर 50$ से ज्यादा है (Suppose 50.30$ है तो आपको .30$ खुद से देना पड़ेगा)
(5 ) Card को add करने के बाद आपको Pay करना है , और जैसे ही आप Pay करेंगे तो वह voucher, automatically उस transaction में apply हो जाएगा और बाकी का बचा amount आपके Card से कट जायेगा।
नीचे दी गयी इस Image पर आप आसानी से समझ सकते हैं :
कोई टिप्पणी नहीं:
यहाँ पर आप किसी भी जानकारी के लिए Comment कर सकते हैं।