> Jio f81e hard reset - हिंदी भी है

Translate

Jio f81e hard reset


नमस्कार दोस्तों 

आज हम बात करने वाले है jio f81e hard reset फोन को hard reset कैसे करे?


jio f81e mobile hard reset

Hard Reset क्या है?

Hard reset वह process है जिसमे फोन की एक विशेष settings मे जाकर फोन को पूरी तरह से reset मतलब फोने  मे मौजूद डेटा, Apps ,photo को पूरी तरह से clean किया जाता है। reset को एक तरह से हम ऐसे कह सकते हैं कि फ़ोन खाली हो जाता है| यहाँ ख़ाली का मतलब उसमे कुछ भी डेटा का मौजूद न होना|


Jio f81e hard reset कैसे करे?

फोन को reset करने से पहले आप अपने फोन मे मौजूद जरूरी चीजें जैसे:-

सभी मोबाईल नम्बर 

फोटो आदि

इनको किसी दूसरे फोन मे अच्छी तरह से सुरक्षित कर लें जिससे कि फोन reset होने के बाद आपको किसी तरह की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। 


चलिये अब हम फ़ोन reset कि प्रक्रिया को समझते हैं :-


पहला स्टेप 

सबसे पहले अपने फोन के पिछ्ले हिस्से के Cover को खोलकर उसकी battery निकालें और फोन मे देखे कि आपके jio

jio f81e mobile hard reset

फोन का modal नम्बर f81e ही है न,और यदि आपके फोन मे लिखा गया modal नम्बर आपके jio फोन के modal नम्बर (f81e) से नही मिलता तो आपका फोन इस विधि से reset नही होगा। इसके लिये आपको कोई दूसरा तरीका ढूँढना होगा।

दूसरा स्टेप

अगर आपके फोन का modal नम्बर f81e ही है तो फिर हम आगे बढ़ते है। अब सबसे पहले फोन मे लगी battery को अच्छी तरह से चार्ज कर लें क्योंकि फ़ोन को करते वक्त हमे किसी कठिनाईयों क सामना न करना पड़े और फोन के पूरी तरह से चार्ज होने के बाद फोन मे मौजूद लाल वाली button और 8 नम्बर वाली button को एक साथ लगभग 10 से 15 सेकंड तक दबाए रखना है जब तक फोन मे एक नयी फोटो नही खुल जाती।

jio f81e mobile hard reset


तीसरा स्टेप

दोनो button को एक साथ कुछ देर तक दबाने के बाद आपके फोन मे कुछ इस तरह की फोटो खुल जायेगी जो कि नीचे दी गई है

jio f81e mobile hard reset


चौथा स्टेप

अब आपको ऊपर और नीचे करनी वाली button से "wipe data/factory reset" वाला option चुनना है। जैसा की नीचे दी गई फोटो मे दिखाया गया है।


jio f81e mobile hard reset


और "wipe data/factory reset" Option को चुनने के बाद लाल वाली बटन को एक बार दबाना है। लाल वाली button को दबाते ही

jio f81e mobile hard reset


आपके फोन में " Yes" और  "No" का Option चुनने को आयेगा। तो उसमे आपको "Yes" वाला Option 

चुनना है। और एक बार लाल button को दबा देना है।


लाल button को दबाते ही आपका काम यहाँ पर खत्म हुआ और फ़ोन कुछ देर के पश्चात hard reset हो जायेगा |


Conclusion

आज कि इस पोस्ट में आज आपने Jio f81e hard reset के बारे में सीखा उम्मीद है आपको तरह से समझ आया होगा | अगर आपके फ़ोन का modal नम्बर दूसरा है और आप जानना की फ़ोन को reset कैसे किया जाए तो Comment Section में जाकर आप हमें Message कर सकते हैं |

दोस्तों अब समय है विदा लेने का एवं ऐसे ही रोचक जानकरी को अपने सरल शब्दों के साथ समझने के लिए आप "हिन्दी भी है " के साथ जुड़ें।

एक बार फिर नमस्कार दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलते हैं एक और नई post के साथ | अगर आपने इस post से कुछ भी नया सीखा और आपको यह post अच्छी लगी तो Comment करके जरूर बताना

धयन्वाद






कोई टिप्पणी नहीं:

यहाँ पर आप किसी भी जानकारी के लिए Comment कर सकते हैं।

Blogger द्वारा संचालित.